रामलला की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में 22 जनवरी को सर्वसमाज द्वारा राम लला का प्रथम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। राम लला की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गांव की शीतला माता मंदिर से बालिकाओं द्वारा कलश भर कर कलश यात्रा के रूप में राम मंदिर पर पहुँचे ओर भगवान को जल चढ़ाया गया।जिसके बाद सेमलियाधाम से कानू महाराज एवं गुजरात (दाहोद)के देहदा धाम से नंगरु महाराज द्वारा सत्संग किया गया जिसमें सर्व समाज एवं गांव के ग्रामीणजन पहुँचे।

सत्संग के बाद राम मंदिर पर राम मंदिर के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों द्वारा महाप्रसादी के रूप मे भोजन भंडारे का आयोजन किया गया। राम मंदिर की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में खरडू बड़ी गांव के साथ साथ इसके आस पास के गांव के ग्रामीणजन काफी संख्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुँचे कर इस पावन पर्व का लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.