अंग्रेजी शराब और डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध का निर्णय

0

 अर्पित चोपड़ा, खवासा

आदिवासी समाज सुधार समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने एक बैठक कर आदिवासी समाज मे शादी के दौरान दहेज पर नियंत्रण करने के साथ ही अंग्रेजी शराब और डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध का फैसला लिया है। समाज व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के उद्देश्य से खवासा में उक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें दहेज में 1 किलो 500 ग्राम चांदी, नाबालिग विवाह पर प्रतिबंध, लड़की भगा ले जाने पर 5 लाख जुर्माना और भांजगड़ी के लिए मध्यस्थ को 5 हजार रुपए देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। अबसे शादी में केवल ढ़ोल-कुंडी-थाली का उपयोग होगा। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। ग्रामीणों ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने और समाज की आर्थिक उन्नति के लिए यह निर्णय लिए गए है। इस दौरान तड़वी, पैसा एक्ट अध्यक्ष, सामाजिक प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.