अर्पित चोपड़ा, खवासा
पूज्य गुरुदेव श्री 1008 रामनंदाचार्य जी के प्राकट्य दिवस माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी श्री राम वैष्णव बैरागी समाज मंडल खवासा द्वारा धूम धाम से मनाया गया । जिसमे खवासा, नारेला, बामनिया, अमरगढ़, भामल के समाजजन इक्कट्ठे हुए और गुरुदेव की महाआरती की।
