पेटलावद सिविल अस्पताल में किडनी मरीजों हेतु लगाई जाएगी डाइलेसिस यूनिट…. सीबीएमओ के निर्देशन में हुआ सर्वे –

0

शान ठाकुर पेटलावद 
सिविल अस्पताल में कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के अनुमोदन से किडनी मरीजों के लिए डाइलेसिस यूनिट लगाने हेतु शनिवार को मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कटरा के निर्देशन में सर्वे किया गया। इस अवसर पर इंदौर से डायलिसिस मशीन इंजीनियर अविनाश मुदगल, अस्पताल में पदस्थ सभी चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद थे। डायलीसस यूनिट से विकासखंड के साथ जिले के मरीजों को पेटलावद अस्पताल में ही मुफ्त सुविधा मिलेगी और उन्हें महंगे इलाज हेतु दाहोद या रतलाम नहीं जाना पड़ेगा। केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा पेटलावद को बड़ी सौगात दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.