रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति दी

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

शुक्रवार को प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित नृत्य नाटिका का आयोजन किया। रानी दुर्गावती के जन्मदिवस के 500 वर्ष के उपलक्ष्य में शाम 6 बजे से जनपद पंचायत प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नगवासी पहुंचे। संचालन निलेश शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष  निर्मला डावर, जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डावर, मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, एसडीएम सखाराम यादव, जिला पंचायत जनपद सदस्य कबू नरसिंह, नगर के सभी गणमान्य नागरिक व सारे ब्लाक स्तर के प्रेरणा उत्सव में रानी दुर्गावती के नाट्य कार्यक्रम में बच्चे भी उपस्थित रहे। अधिक संख्या में युवाओं व समाज जनों ने आए हुए कलाकारों की सराहना की। जनपद पंचायत प्रांगण पूरा आम जनमानस से भर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.