दुकानदार ने युवक को सिर में लोहे की रॉड मारी, पुलिस ने केस दर्ज किया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुूलिस ने नगर के एक दुकानदार पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। राजेंद्र पिता गनू बामनिया निवासी राठौड़ी पटेल फलिया ने बताया कि वह पानी घूमाने की मोटर मशीन की साफ्ट के ऊपर हॉल गिरवाने गए थे। होल नहीं होने के बावजूद भी दुकानदार उससे मांग रहा था। इसको लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते दुकानदार दर्शन पिता रतीलाल पंचाल ने राजेंद्र के सिर में लोहे की रॉड से वार कर दिया। उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके अलावा गाली भी दी गई। राजेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.