आयशर वाहन की बैटरी में ब्लास्ट होने से गाड़ी में लगी आग 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अभी से कुछ देर पहले ग्राम माछलिया से थोड़ा आगे ग्राम बूंदीरेला के समीप इंदौर की ओर से गुजरात की ओर भूसा भर कर जा रही आयशर वाहन क्रमांक MP 09 GF 1245 की बैटरी में अचानक ब्लास्ट होने की वजह से गाड़ी में आग लग गई जिसके कारण आयशर वाहन पूरी तरह से जल गई फिलहाल कोई जन हानि नहीं हुई ।

3 फायरब्रिगेड की मदद से वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया , खास बात तो यह है कि जिस जगह आयशर वाहन में आग लगी वह क्षेत्र धार जिले के राजगढ़ थाने के अंतर्गत आता है परंतु अभी तक राजगढ़ पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई । कालीदेवी की माछलिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत एवम प्रधान आरक्षक विजय शर्मा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एवम फायरब्रिगेड को सूचना दी गई । 3 फायरब्रिगेड जिसमे 1 फायरब्रिगेड झाबुआ से , 1 राजगढ़ से और 1 सरदारपुर से मौके पर पहुंची है । पुलिस द्वारा यातायात का आवागमन सुचारू रूप से शुरू करवाया गया । अपनी सीमा क्षेत्र से बाहर भी यदि कोई हादसा होता है तो माछलिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत एवम प्रधान आरक्षक विजय शर्मा द्वारा हमेशा सबसे पहले मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाते है ये वाकए काबिल – ए तारीफ है । आज भी जिस जगह आयशर वाहन में आग लगी वो जगह राजगढ़ थाने के अंतर्गत आती है बावजूद इसके धार जिले से एक भी पुलिस जवान घटनास्थल पर मौजूद नहीं था सिवाए माछलिया चौकी प्रभारी एवम प्रधान आरक्षक विजय शर्मा के ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.