फिरोज खान, आलीराजपुर
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा आलाकमान ने मकु परवाल पर विश्वास करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष की बार कमान दी है। ऐसे में हर गांव शहर में भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल का स्वागत समारोह चल रहा है।

गुरुवार देर शाम परवाल आजाद नगर भाबरा पहुंचे। नगर पंचायत प्रांगण में भाजपा के कार्यकताओं ने ढोल मांदल की थाप पर पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी। साथ ही नगर पंचायत व बस स्टैंड सहित पूरे नगर में जुलूस रैली निकालकर फटाके फोड कर आतिशबाज़ी की गई । साथ ही नगर पंचायत बैठक हाल में कार्यकताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर परवाल ने कहा कि यह सब भाजपा के कार्यकताओं की मेहनत का नतिजा है जो मुझे फिर एक बार पाटीं ने भरोसा जताया है।
