आजाद नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष परवाल का स्वागत

0

फिरोज खान, आलीराजपुर 

भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा आलाकमान ने मकु परवाल पर विश्वास करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष की बार कमान दी है। ऐसे में हर गांव शहर में भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल का स्वागत समारोह चल रहा है। 

गुरुवार देर शाम परवाल आजाद नगर भाबरा पहुंचे। नगर पंचायत प्रांगण में भाजपा के कार्यकताओं ने ढोल मांदल की थाप पर पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी। साथ ही नगर पंचायत व बस स्टैंड सहित पूरे नगर में जुलूस रैली निकालकर फटाके फोड कर आतिशबाज़ी की  गई । साथ ही नगर पंचायत बैठक हाल में कार्यकताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर परवाल ने कहा कि यह सब भाजपा के कार्यकताओं की मेहनत का नतिजा है जो मुझे फिर एक बार पाटीं ने भरोसा जताया है।

उन्होंने कहा हर कार्यकता का आधी रात काे कोई भी काम होगा देर से सही पर काम अवश्य होने की बात कही। साथ ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा ने मकु पोरवाल का स्वागत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से शुभकामनाए भी दी। परवाल ने अमर शहीद चन्द्रशेखर स्मारक भवन पहुंचकर चशे आजाद के स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया। साथ में पूर्व विधायक माधवसिंह डावर भी थे। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा , भूपेंद्र डावर , लल्लू पारीख , निर्मला डावर , इन्दरसिंह डावर , अजय जयसवाल , मनीष शुक्ला , राकेश नलवाया , अभिजीत मोंटी डावर, नरेन्द्र परमार , जमरा पटवारी , शयामु भाई , लालसिंह चौहान, विक्रम ढाक , महेश भूरिया , शांतिलाल प्रजापत , मनोज देवडा , कपील सोनी, गोविंदा  गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.