ग्राम सोतिया जालम में हुए गोली कांड के आरोपियों को राणापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

 घटना दिनांक 10.01.2025 की दरमियान रात्री 01.00 से 01.30 बजे करीब चौकी कंजावानी क्षैत्र के ग्राम सोतिया जालम में फरियादी कसन पिता हमीर परमार उम्र 33 वर्ष निवासी सोतिया जालम को आरोपी 1.पंकज पिता रामसिंह डामोर निवासी मांडली नाथु ,2. दिनेश पिता भोवान परमार निवासी सोतिया जालम , 3.राकेश पिता भोवान परमार निवासी सोतिया जालम , 4. सुजानसिंह उर्फ दल्ला पिता पेमला सिंगाड निवासी सोतिया जालम ने तु हमारी बार बार पंचायत के कामों की शिकायत क्यों करता है कहकर अश्लील गालिया देकर आरोपी पंकज डामोर ने 12-बोर कट्टा बन्दुक से जान से मारने की नियत से गोली मारी जो फरियादी कसन के दोनो पैरो की जांघो मे गोली लगने से चोंट आयी । फरियादी की सुचना पर थाना राणापुर 008/2025 धारा 109,296, 3(5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

                 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा तत्काल प्रकरण के सभी आरोपीयो को गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत द्वारा प्रकरण के सभी आरोपीयो को गिरफ्तार किये जाने हेतु थाना राणापुर एवं चौकी कंजावानी की अलग अलग टीमे बनाकर लगातार आरोपीयो को ढूंढने के लिये लगाई गई , जिस पर मुखबीर की सुचना पर आरोपी 1. राकेश पिता भुवान परमार उम्र 34 साल निवासी सोतिया जालम राणापुर 2. दिनेश पिता भुवान परमार उम्र 36 साल निवासी सोतिया जालम 3. सुजानसिहं उर्फ दल्ला पिता पेमला सिंगाड उम्र 36 साल निवासी सोतिया जालम को गिरफ्तार किया गया, एवं एक आरोपी पंकज की तलाश लगातार जारी है । जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपीः- 1. राकेश पिता भुवान परमार उम्र 34 साल निवासी सोतिया जालम राणापुर

 2. दिनेश पिता भुवान परमार उम्र 36 साल निवासी सोतिया जालम

3. सुजानसिहं उर्फ दल्ला पिता पेमला सिंगाड उम्र 36 साल निवासी सोतिया

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक हीरालाल मालीवाड चौकी प्रभारी कंजावानी , प्रधान आरक्षक 62 रतनसिहं मोर्य , आरक्षक 691 सोहन एवं आरक्षक 582 शंकर का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.