मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रयासों से बरझर में स्थापित होगा विद्युत ग्रीड, 3 करोड़ रुपए स्वीकृत

0

इरशाद खान, बरझर

अलीराजपुर के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के अथक प्रयासों से जिले के आजाद नगर विकासखंड के ग्राम बरझर में नवीन 33 के.व्ही. उपकेन्द्र विद्युत ग्रीट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसके चलते 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

 

इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने बताया कि क्षेत्र के लोकप्रिय नेता कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री नागर सिंह जी चौहान और सांसद श्रीमती अनिता जी चौहान ने बरझर क्षेत्र के रहवासियों की मांग पर वादा करते हुए आश्वस्त किया था कि भाजपा की सरकार हर आम व्यक्ति की सुविधाओं के लिए निरन्तर कार्यरत है। मंत्री श्री चौहान ने कई बैठकों में घोषणा करते हुए कहा था कि लोकसभा निर्वाचन के बाद बरझर क्षेत्र में विद्युतीकरण वोल्टेज आदि समस्याओं के स्थाई समाधान करते हुए विद्युत ग्रिट (उप केंद्र) की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में 

कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने विद्युतीकरण को मजबूत करने के लिए ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र क्रमांक 1282 दिनांक 25.07.2024 के माध्यम से अलीराजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम बरझर विकासखंड चन्द्रशेखर आजाद नगर में नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र की स्थापना करने के लिए पत्र प्रेषित किया था।  आपको बता दे कि माननीय मंत्री श्री चौहान के पत्र पर आज मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नागरसिंह जी चौहान को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत करवाया कि मंत्री श्री चौहान द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के परीक्षणोपरांत तकनीकी रूप से साध्य पाए जाने पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य बजट से उक्त प्रस्ताव हेतु रूपये 03 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

मंत्री श्री चौहान ने बताया कि हमारी भाजपा सरकार जो कहती है वह कर के दिखाती है। और हमारा लक्ष्य सिर्फ क्षेत्र का विकास और आम जन को सुविधा उपलब्ध करे है। आज मिली विद्युत ग्रिट की स्वीकृति से अब ग्राम बरझर में अब नवीन 33 केबी का एक क्षेत्र के अनुरूप अच्छा बड़ा विद्युत ग्रिट स्थापित होगा जिससे क्षेत्र में वोल्टेज संबंधित समस्या भी नहीं आएगी। ग्रिट के लिए बजट स्वीकृत होने पर बरझर क्षेत्र के लालसिंह चौहान, महेश भूरिया, शांतिलाल प्रजापत, विक्रम सहित कई कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री श्रीमान प्रद्युम्न सिंह जी तोमर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.