कैबिनेट मंत्री भूरिया ने शासकीय उमावि में निःशुल्क साइकिल का वितरण किया 

0

खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की शा. उ.माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश की शासन की योजना के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क साइकिल वितरण के कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया पहुँची।जिनका शाला परिसर के बच्चों द्वारा आदिवासी वेशभूषा के साथ मांडल की धाप पर खरडू बड़ी के मेन बाजार से नाचते हुए मंत्री को शाला परिसर में लाया गया जहाँ पर मंत्री महोदय का स्कूल की प्राचार्य नीलम माँगरिया द्वारा तिलक कर फूलो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया।

जिसके बाद छात्राओं द्वारा सिर पर कलश उठा कर मैडम को मंच तक ले जाया गया जिसके बाद कैबिनेट मंत्री भूरिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कैबिनेट मंत्री के साथ मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के स्वागत कर निःशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम शुरु किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में बाल महिला विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार और हमारे द्वारा आपकी पढ़ाई के लिए होने वाली असुविधा के लिए हर समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन आपको पढ़ाई के लिए मेहनत करनी पड़ेगी ताकि आप अच्छे से पढ़ाई कर जिले ओर प्रदेश में उच्च श्रेणी में आये और सरकार की योजना स्कूटी ओर लैपटॉप प्राप्त कर सके।हम आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए हम हर समय उपस्थित रहेंगे लेकिन आपको भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करना पड़ेगी। कैबिनेट मंत्री भूरिया के सामने स्कूल वालो ने नवीन स्कूल जो कि गांव से थोड़ी दूर वंजिया डूंगर पर बन रही है वहाँ तक जाने के लिए सड़क एवं खरडू बड़ी की जो सीनियर बालक छात्रावास जो कि वर्तमान में 50 सीट की है उन्हें बढ़ाकर 100 सीट की जाए एवं इसी के पास में कन्या छात्रावास बनाने की मांग रखी थी।जिसको मैडम द्वारा प्राप्त करते हुए कहाँ की हम पूरी कोशिश करेंगे कि नवीन स्कूल तक जाने की सड़क एवं कन्या छात्रावास बनाई जाए।इसी के साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहाँ की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के मुख्या माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शिक्षा के बढ़ते स्तर को देखते हुए नवीन सीएम राइज स्कूलों का भी शुभारंभ कई जगह किया है ताकि बच्चे अच्छे से पढ़े और आने वाले समय मे उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके उसके लिए हर कोशिश की जा रही है। 

 निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, बीजेपी के पारा मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी, जिला पंचायत सदस्य एवं एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंग मसानिया, जनपद उपाध्यक्ष संतोष बाई डामोर, रमेश डामोर, सरपंच रमेश भुरजी डामोर, मानसिंग डामोर, प्रेमसिंग डामोर, दिनेश पारगी, पिंटू डावर,श्यामलाल पंचाल,कालूसिंग डामोर, तोलिया डामोर आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इसी के साथ स्कूल के करीब 111 बच्चों को निःशुल्क साइकिल का वितरण कैबिनेट मंत्री के हाथों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश टांक द्वारा किया गया जिसमें स्कूल के प्राचार्य नीलम माँगरिया, बीईओ आयशा कुरेशी शंकर सिंह राठौड़, गायत्री पाटीदार, गायत्री खड़वादिया, सुहाना शेख,मोना मावी आदि स्टॉफगण उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.