खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की शा. उ.माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश की शासन की योजना के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क साइकिल वितरण के कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया पहुँची।जिनका शाला परिसर के बच्चों द्वारा आदिवासी वेशभूषा के साथ मांडल की धाप पर खरडू बड़ी के मेन बाजार से नाचते हुए मंत्री को शाला परिसर में लाया गया जहाँ पर मंत्री महोदय का स्कूल की प्राचार्य नीलम माँगरिया द्वारा तिलक कर फूलो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया।
