उत्कृष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा परिधि जैन जीव कल्याण के लिये संयम पथ अपनाएगी

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर की बेटी व उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की पूर्व छात्रा फार्मासिस्ट परिधि जैन जीव कल्याण के उद्देश्य से अपने धर्म पथ पर चलते हुए संयम का मार्ग अपनाएगी । परिधि जैन आगामी 19 जनवरी-2025 को दीक्षा प्राप्त करेगी। परिधि के दीक्षा प्राप्त कर मुमुक्षु बनने से पूर्व नगर सहित अनेक स्थानों पर परिवार सहित बहुमान किया गया। इसी के तहत उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में परिधि जैन का शाल श्रीफल से सम्मान संस्था प्राचार्य निलेश शाह,लेखापाल रेशम केश, शिक्षक रतन सिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता, मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखर सिंह कुशवाह,ऋतुराज सोनी,राधेश्याम बिरला, राजू भिंडे, शिक्षिका शिवांगनी गौड़, रंजना राठौर,स्वाति त्रिवेदी द्वारा किया गया।

पूर्व छात्रा व दीक्षार्थी परिधि जैन ने अपने विद्यालय जीवन में गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा व मार्गदर्शन की सराहना की।वर्तमान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर नगर व माता पिता का नाम रोशन करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.