डावर क्रिकेट क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, जनप्रतिनिधियों ने दिए पुरस्कार

0

छकतला। वीसीसी छकतला के तत्वावधान में ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट ( ग्रामीण) का आयोजन किया गया था, जिसका आज फाइनल मुकाबला डावर क्रिकेट क्लब लोढनी वर्सेस वीसीसी के बीच खेला गया।

फाइनल में वीसीसी छकतला ने 8 ओवर में 82 रनों का लक्ष्य दिया, डावर क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पिछा करतें हुए, आठवें ओवर की दूसरी बाल पर लक्ष्य हासिल कर 83 रन बना दिये, इस टूर्नामेंट में शामिल विशेष अतिथि भाजपा के ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, मंडल अध्यक्ष गोविंदा अवासीया,सरपंच सुरेश ठकराला, दुरसिंह कलेश, गोविंद भयडिया जी,प्रथम पुरस्कार 11111/- सुरेश ठकराला सरपंच ग्राम पंचायत छकतला की और से डावर क्रिकेट क्लब लोढनी के कप्तान सचिन को नगद पुरस्कार दिया गया, वहीं उपविजेता रही वीसीसी छकतला की टीम के कप्तान विलास चौहान को गणेश पटेल छकतला की और से 5555/- का नगद पुरस्कार दिया गया। वीसीसी छकतला के पुर्व अध्यक्ष बसंत सिंह ने माना सभी लोगों आभार, बताया ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, सभी का मनोरंजन होता रहता।

वीसीसी के सदस्यों ने सम्पन्न कराया टूर्नामेंट बुटासिंह खरत, कपिल तोमर, महेंद्र, सलमान,इसरार, योगेश, राजेश, राकेश, गांगुली, नारायण अलावा, अंकुश,प्रदिप आदि रहे मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.