आयुष्मान आरोग्य शिविर में धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया

0

खरडू बड़ी। राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी महोदय डॉ प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य  मंदिर (आयुष) खरडू बड़ी मे गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल की थीम पर  गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क  शुगर, एचबी, बीपी की जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की गई ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि जी की फोटो पर  दीपक प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण सरपंच  रमेश भुरजी डामोर द्वारा कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान योग एवं मासानुसार आहार विहार की जानकारी दी गई। धात्री महिलाओं को स्तनपान के महत्व को समझाते हुए आहार की जानकारी दी गई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर खरडू  बड़ी से डॉ पार्वती रावत, डॉ तमन्ना पठान, सी एच ओ मायावती डामोर, नवल सिंह बामनिया, प्रेमलता मकवाना, रूप सिंह डामोर, आशा कार्यकर्ता धन्नी वसुनिया  आदि  द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेदिक औषधि दी गई।

डॉ पार्वती रावत द्वारा जानकारी दी गई कि आयुष विभाग  झाबुआ के  सभी आरोग्य केंद्र पर हर महीने की 14 तारीख को इस प्रकार के शिविर भिन्न-भिन्न  थीम पर आयोजित किये जायेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.