आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में अलीराजपुर अनुभाग के थाना अलीराजपुर, चाँदपुर, सोण्डवा, सोरवा, कठ्ठीवाडा एवं बखतगढ के नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम उमराली रोड स्थित कलश गार्डन में आयोजित किया गया । जिसमें अनुभाग अलीराजपुर के सभी थानों के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुये ।
उक्त कार्यक्रम में सदस्यों का स्वागत पश्चात अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा अनुभाग के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, संयोजको व थाना संयोजकों के बारें में अवगत कराया । उक्त आयोजन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर प्रदीप पटेल के द्वारा समिति के सदस्यो की कार्यप्रणाली एवं उनके कल्याण से संबंधित जानकारी दी गई। इसी अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा अलीराजपुर बी0एल0 अटोदे के द्वारा महिला अपराधों के नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा व सम्मान के बारें में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा डीएसपी अजाक श्री सतीश द्विवेदी के द्वारा नवीन आपराधिक कानून के बारे में विस्तार से बताया गया।
