मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 192 जोबट की विधायक श्रीमती सेना पटेल द्वारा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झौरा तथा कुण्ड में दो विधुत डीपीयों का उद्धघाटन करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
विधुत डीपी का उद्धघाटन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सेना पटेल ने कहा कि ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग क्षेत्र में बिजली समस्या हल करने हेतु डीपी लगाने की थी जिसे आज हमने पूर्ण किया है अब आप सभी खेतों में सिंचाई कर आत्म निर्भर बन सकें गें,आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया तथा भारी मतों से विजई कराया तो अब मेरा भी फर्ज है कि मैं भी आप के कार्य कराऊ , क्षेत्र में विकास कार्य प्रथमिकता के साथ कराने का प्रयास किया जा रहा है बिजली सड़क पानी आदि की मांग जहां से भी मिल रही है वहां-वहां पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।
