पारा। दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पारा बस स्टैंड पर लगातार इस वर्ष भी यंगस्टर क्रिकेट क्लब के तत्वापधान में आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल टूर्नामेंट का शुभारंभ कल रात्रि 8 बजे किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 15555 रु अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पारा एवं वर्तमान गादीपति महाकाली धाम बख्तपुरा पारा के सतीश अजनार, द्वितीय पुरस्कार 6666 रु लक्की मावी ओर तीसरा पुरस्कार 2222 रु फैशन गारमेंट पारा की ओर से दिया जा रहा है।
