कबड्डी टूर्नामेंट में कुर्राटीयों का क्राउड, बलेडी में आयोजित ओपन कबड्डी टूर्नामेंट रविवार मध्यरात्रि में हुआ संपन्न
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट तहसील क्षेत्र के ग्राम बलेडी में दो दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, दो दिन में भाग लेने वाली 32 टीमों के मैच करवाए गए, कई बड़े ओर रोमांचक मुकाबले हुए, हजारों की संख्या में दर्शक इस टूर्नामेंट को देखने पहुंचे रविवार देर रात 12 बजे फाइनल मैच खेला गया, लुप्त उठा रहे दर्शक भी आखरी तक डटे रहे, इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक और सांसे थम जाने वाले मुकाबले हुए।
टूर्नामेंट की शुरुआत (मुहूर्त) के लिए जिले के पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास, आईएएस श्री अर्थ जैन एसडीएम जोबट, एसडीओपी श्री नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय वास्कले, जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार, ठाकुर अजनार पहुंचे मैच की शुरुआत से पहले स्वर्गीय जमना डावर, टंट्या भील, बिरसा मुंडा और हनुमानजी के चित्र पर अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर की गई।
