बड़दा इलेवन और झरकली इलेवन के बीच हुआ फाइनल मैच, पढ़िए कौन जीता

0

छकतला। युवा क्रिकेट क्लब झरकली (फुलमाल) में क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले में झरकली इलेवन व बडदा इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें झरकली इलेवन ने पहली पारी में 8 ओवर में 77 रन बनायें, वहीं बड़दा इलेवन ने दुसरी पारी खेलते हुए 7 वें ओवर में ही 78 बना दिये, प्रथम पुरस्कार भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज चौगड़ द्वारा 31000/- नगद पुरस्कार बड़दा इलेवन के कप्तान परशुराम तोमर को दिया गया, वहीं उपविजेता रही झरकली इलेवन के कप्तान पंकज सोलंकी को 15000/- का पुरस्कार को दिया गया, इस फ़ाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज चौगड़,सुरेश, पंकज (पंकु) मुकेश, अरूण कलेश, अकु,बचला पटेल,अश्विन, प्रकाश आदि समिति के सदस्य रहे मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.