स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार किया

0

खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सूर्य नमस्कार किया गया सबसे पहले गांव के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश पारगी,कालूसिंग डामोर,करम डामोर ने स्वामी विवेकानंद जी और सरस्वती माता के फोटो पर माल्यार्पण कर सूर्य नमस्कार की शुरुआत की ।

सूर्य नमस्कार में डॉ. पार्वती रावत के साथ स्कूल के समस्त स्टॉफ गण एवं स्कूल के बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार से होने वाले फायदों के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई कि सूर्य नमस्कार करने से आपका शरीर पूरी तरह ठीक रहता है और आपको थकान महसूस नही होती है। सूर्य नमस्कार के साथ योगा भी करना चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार की बीमारी ना हो और शरीर अच्छा रहता है आदि के बारे में जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.