अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन 12 जनवरी को, 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह होगा 

0

आलीराजपुर। जिले के जोबट में अंजुमन कमेटी के द्वारा फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर अंजुमन इज़्तिमाई कमेटी का दूसरा शादी सम्मेलन जिसमें मध्य प्रदेश गुजरात एवं विभिन्न जिलों के 26 जोड़े एक साथ निकाह  होंगे, कृषि मंडी प्रांगण जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही है, जो की पूर्ण रूप से हो चुकी है।  

इज़्तिमाई शादी सम्मेलन के सरपरस्त शहर काजी जनाब सय्यद मोहम्मद हसन(मम्मा दादाजी) है। सम्मेलन के  मुख्य अतिथि नागरसिंह चौहान  केबिनेट मंत्री म,प्र, शासन एवं क्षेत्रीय सांसद अनीता नागरसिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेलव नगर पालिका अध्यक्ष राहुल मोहनिया रहेंगे। विशेष अतिथि  डॉ. अभय अरविंद बेडेकर जिला कलेक्टर अलीराजपुर एव राजेश व्यास जिला पुलिस कप्तान अलीराजपुर रहेंगे। सय्यद तनवीरुल हसन दादा ने बताया कि 26 जोड़ के सामूहिक निहाक की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है , बाहर से आने वाले मेहमानों को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है। 26 बहनों को अंजुमन इज़्तिमाई कमेटी जानिब से दिए जाने वाले तोहफे में कुरआन शरीफ, जानमाज,नकाब, कुलर, अलमारी,सिंगल बैड पलग,गददा तकिये, बेडसीट, कम्बल, सिलाई मशीन, चांदी की पायजेब, चांदी की बिछुड़ी, गैस चूल्हा, प्रेशर कुकर, बर्तन सेट, बाथरूम सेट, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी,प्रेस, कुर्सी  दी जाएगी।

मखमुद्दीन खत्री ने बताया कि इज़्तिमाई शादी की काफी दिनों से तैयारी चल रही थी जो के  पूर्ण हो चुकी है सम्मेलन में सभी खिदमतगारों को  अपनी -अपनी अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई है। शाहरुख  मकरानी एवं जुनैद खत्री ने बताया कि अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में मध्य प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य गुजरात एवं विभिन्न जिलों के अलग-अलग गांव से आएंगे जिसमें जोबट, कवाट गुजरात, अलीराजपुर, दही, बड़ी खट्टाली, छकतला, सिलोटा, बड़वानी, मेघनगर, आम्बुआ,उदयगढ़,(बोरी बुराहनपुर) मनवार,भाभर, बाकनेर, सेंधवा, धमनोद,इंदौर,राजगढ़,सिलकुआ, बाग, डेहरी खण्डवा, एव अनेक स्थानों से शादी सम्मेलन आएंगे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शाहरुख खत्री के द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.