अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद भी नहीं मिली बच्चों को साइकिल, कई विद्यार्थी साइकिल से वंचित

0

खरडू बड़ी। मध्य प्रदेश सरकार लगातार बच्चों के हित में जन कल्याणकारी  योजना बनाती है जिसमें से सरकार की एक योजना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल वितरण किया जाए ताकि दूर दराज  से आने वाले बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा न हो इसके लिए सरकार निशुल्क साइकिल वितरण की योजना लागू की गई थी लेकिन झाबुआ जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जहां पर बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा हो जाने के बाद भी बच्चों को साइकिल नहीं मिली है। 

झाबुआ जिले के  रामा विकासखंड के अधिकांश स्कूलों में सरकार की तरफ से निशुल्क साइकिलों का वितरण नहीं हो पाया है। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बडी में भी 100 से अधिक पात्र बालक बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण नहीं किया गया है जबकि अर्धवार्षिक परीक्षा हो चुकी है और एक माह बाद वार्षिक परीक्षा भी होने वाली है। लेकिन अभी तक यहां पर बच्चों को साइकिल नहीं दी गई है आपको बता दे की कक्षा छठी में करीबन 80 बालक बालिका है जिनको साइकिल मिलना है और कक्षा नवी में 31 के करीब बालक बालिका है जिन्हें निशुल्क साइकिल मिलना है लेकिन अभी तक इन्हें यह साइकिल नहीं मिल पाई है आखिर क्या कारण है कि इन बच्चों को अभी तक साइकिल नहीं मिल पाए हैं क्या वार्षिक परीक्षा हो जाने के बाद नये सत्र चालू होने के बाद इन्हें इस साल की निशुल्क साइकिल  मिलेगी जब हमारे द्वारा स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नीलम माँगरिया द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास साइकिल  आ चुकी है लेकिन इन्हें बांटने की तारीख अभी तक हमें नहीं दी गई है इसलिए हमने बच्चों को साइकिल नहीं दी है जैसे ही हमारे पास आगे से मैडम का आदेश आ जाएगा हम साइकिल वितरण करवा देंगे। हमारे यहाँ पर करीबन 100 से अधिक बच्चें है जो कि साइकिल के पात्र बच्चे है जिन्हें साइकिल मिलना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.