नववर्ष के अवसर पर कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने दिव्‍यांग बच्‍चों को दिया उपहार

0

आलीराजपुर। कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा दिव्यांग  विद्यार्थियों के लिए  सीडब्‍लूएसएम विद्यालय कुंड का भ्रमण कर विद्यार्थियों को नए वर्ष के अवसर पर उपहार रेडक्रॉस के माध्‍यम से  भेंट किए । उन्होंने इस अवसर पर आवश्यकता के अनुसार गर्म कपड़े सहित  अन्‍य आवश्‍यक वस्‍त्र दिए ।बच्‍चों ने इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को सांकेतिक भाषा में परिचय दिया । उन्होंने अपना नाम  एवं कक्षा का नाम बताया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कंप्यूटर पर उनके द्वारा उकेरी गई कलाकृतियों का अवलोकन किया साथ ही सांकेतिक भाषा का उपयोग कर उनके विचार जानने का प्रयास किया ।  कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने इस कलाकृतियों की प्रशंसा भी की ।विद्यालय के बच्चों उपहार पाकर कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं समस्त जिला प्रशासन अपने विशेष तरीके से हाथ हिलाकर अभिवादन किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इससे पूर्व भी शिक्षा को सुगम बनाने के लिए प्राचार्य द्वारा बच्‍चों को इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍लेट भी उपलब्ध कराई गई है ।  इस  दौरान आनंद संस्था के सचिव श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित , सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य श्री कुलदीप भाटी , जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी संतोष राठौड़ एवं एमआरसी योगिता जमरा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.