एमपीआरडीसी की जाम नाली पर चली पंचायत की जेसीबी, हुई त्वरित कार्रवाई, ड्रेनेज के पानी को एमपीआरडीसी की नाली छोड़ने के भी मिले प्रमाण

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

रायपुरिया के मुख्य मार्ग पर पंचायत भवन के सामने एमपीआरडीसी की जाम नाली ओर रजिस्ट्री के विपरीत जाकर ड्रेनेज के पाइप को एमपीआरडीसी की नाली में छोड़ने की झाबुआ लाइव की खबर का असर होता दिखाई दिया है। यह नाली भले एमपीआरडीसी बनवाई थी लेकिन कुछ लोगों की मनमानी से यह नाली जाम हुई अब सफाई ओर गंदगी को दुरुस्त करवाने को लेकर ग्राम पंचायत रायपुरिया ने अपनी त्वरित कार्रवाई करते हुवे नाली के सीसी कंक्रीट को जेसीबी से तोड़कर नाली से मटेरियल निकालने की कार्रवाई की है।

इस दौरान एमपीआरडीसी की नाली में घरों के ड्रेनेज पाइप भी इस नाली में दिखाई दिए जिनसे गंदा पानी इस नाली में जाता दिखाई पड़ रहा हे इन घरों की रजिस्ट्री में इन्हीं के ड्रेनेज पाइप घर के पीछे की नाली में होने का उल्लेख भी है बावजूद उसके बरसाती पानी की निकासी वाली एमपीआरडीसी वाली नाली में ड्रेनेज का रास्ता बना दिया जिससे पूरा मुख्य मार्ग दुर्गंधमय हो गया हे पंचायत द्वारा चलाई जेसीपी में भवन निर्माण की सामग्री भी नाली में भरी पड़ी थी जिसे ग्राम पंचायत ने नाली से बाहर करवाया आमजन की इस परेशानी पर त्वरित कार्रवाई सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल निनामा उपसरपंच प्रतिनिधि पवन सोलंकी सचिव तोलसिंह निनामा सहायक सचिव राजेंद्र सालवी ने मौके पर खड़े रहकर करवाई आगे की कार्रवाई कर्मचारियों की मदद लेकर पानी निकासी का कार्य करवाने की बात कही जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.