कांग्रेस महात्माओं के सम्मान के लिए संसद और विधानसभा से लेकर सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगी : प्रभारी संजय दत्त

0

आलीराजपुर । जिनका देश के स्वतंत्रता ओर आजादी मे कोई योगदान नहीं रहा, वह आज बापू ओर बाबा साहब का अपमान कर रहे हे, देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ओर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेंगी, कांग्रेस पार्टी इन महात्माओ के सम्मान के लिए देश के सर्वोच्च सदन संसद ओर विधानसभा से लेकर सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगी। उक्त बाते अभा कांग्रेस कमेटी सचिव एवं मप्र प्रभारी संजय दत्त ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नवा सत्याग्रह अभियान तहत कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक मे कही । 

बैठक मे कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे प्रभारी संजय दत्त ने बताया की नवा सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी 03 जनवरी से देश व्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रही हे। जिसमे कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान का नारा दिया हे, 26 जनवरी को बाबा साहब की जन्म स्थली मप्र के महू मे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमे अभा कांग्रेसी नेता सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ओर लोकसभा मे विपक्ष के नेता राहुल गाँधी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार बापू के विचारों, सिद्धांतो ओर बाबा साहब के संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही हे, भाजपा सरकार दलित, आदिवासी ओर पिछड़े वर्गो के आरक्षण को समाप्त करना चाहती हे । लेकिन कांग्रेस बापू ओर बाबा साहब के विचारों ओर संविधान की रक्षा करेंगी।  बैठक मे कांग्रेसी नेता महेश पटेल, विधायक सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस संगठन सह प्रभारी इंद्रेश बिरला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बापूजी ओर बाबा साहब के सम्मान के लिए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पंच-सरपंचों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है । इस अवसर पर कांग्रेस नेता खुर्शीदअली दीवान, शमशेर पटेल, कमलेश पचाया, तरुण मंडलोई, सुरसिंह भाई, सानी मकरानी, हरीश भाबर, लईक भाई, अंगरसिंह चौहान, भरत राज जादव, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, बाथु भाई, नरु किराड़, धनसिंह चौहान, सुदेश भाई, संजय चौहान, जीतू अजनार, अमजद भाई, संजय चौहान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.