जितेंद्र वाणी, नानपुर
मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक रखकर 36 गांव के पटेल,सरपंच, चौकीदार, पंच, गांव डाहाला, वार्तिया ,जागरुक कार्यकर्ता ने दहेज,दारू,डीजे, पर सर्वसहमति से लिया फैसला जो समाज के नियम बना उस नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000/ दस हजार रुपए से दण्डित किया ।
