तेजाजी मंदिर पर हुए भंडारे में जुटे धर्मावलंबी
झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष स्थानीय बस स्टैंड स्थित तेजाजी मंदिर पर दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पिटोल एवं आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने दोपहर 12 बजे आरती के बाद महाप्रसादी ग्रहण की दशमी के दिन तेजाजी मंदिर पर ताती तोडऩे के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। तेजाजी मंदिर पिटोल में गुजरात के चंदवाणा, कठला, लीमडाबरा, उचवाणीया, खंगेला बडवारा आदि गांवों से ग्रामीण अपनी मन्नत उतारने के आते है। वही कुन्दनपुर, रेता, राणापुर, घाटिया, मंडली, कयडावद, फूलमाल, मसुरिया, मोद, खेड़ी, बावडी, कालाखूंट, भीमफलिया आदि गांवों के लोग भारी संख्या में आते हैं। यह अयोजन पिटोल गारी समाज के अलावा संपूर्ण पिटोल के जन सहयोग से होता है।