पुलिस थाना बोरी द्वारा 3 आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रुपए बरामद करने में पाई सफलता
जितेंद्र वर्मा, जोबट
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 25.12.2024 को फरियादी बापु पिता पिसु भाबर भील निवासी ग्राम सियाली ने थाना बोरी पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं तथा केन्दरिया अमलियार दोनो खाना खाने के लिये घर पर चले गये थे। खाना खाने के बाद रात करीबन 10.00 बजे मैं कुए पर मोटर चालु करने गया तो दोनो मोटर का पाईप कटा हुआ था तथा कुए पर मेरी व केन्दरिया की पनडुब्बी मोटर नहीं थी। फिर मैने केन्दरिया को कुए पर बुलाया व पनडुब्बी मोटर की तलाश किया लेनिक आज तक कोई पता नहीं चला है। मेरी व केन्दरिया की 2-2 एचपी स्टील बॉडी पनडुब्बी मोटर पुराने इस्तेमाली कीमती करीबन 22,000/- रूपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बोरी पर अप.क्र. 327/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य घटना में भी दिनांक 28.12.24 को फरियादी जुवानसिंह पिता मंगलिया सोलंकी भीलाला उम्र 40 साल निवासी ग्राम सियाली द्वारा अपने तथा अपने साथी राजेश सोलंकी की दो पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 22000/- रूपये ज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाने पर लिखवाई थी, जिस पर भी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं- 326/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
Video Player
00:00
00:00