जितेंद्र वर्मा, जोबट
आदिवासी समाज में नवाचार, मिशन D-3 नियंत्रण को लेकर लिए कड़े निर्णय। 15 से अधिक गांव के पटेल, चौकीदार, तड़वी, सरपंच सहित समाज के जिम्मेदारों ने ली शपथ। जोबट के नजदीक ग्राम बलेड़ी में मिशन D-3 नियंत्रण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के 20 से अधिक गांव से पटेल, चौकीदार, सरपंच सहित समाज के जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया, ओर देजा, दारू ओर डीजे के बढ़ते प्रभाव को रोकने का संकल्प लिया, कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया ओर हाथ उठाकर मिशन D-3 को अमल में लाने की एक सुर बात कही।
