चांदपुर मंडल में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया, सुख समृद्धि की कामना की

0

आलीराजपुर। तुलसी का पूजन अर्चन कर जीवन में सुख समृद्धि की कामना कि हिंदू युवा जनजाति संगठन जिला अलीराजपुर के चांदपुर मंडल में 25 दिसंबर वार बुधवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर मां तुलसी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। 

इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन पचाया मुख्य रूप से मौजूद थे संगठन चांदपुर के मंडल अध्यक्ष हरीश भिंडे ने बताया कि हमारे पूर्वज यही बताते हैं कि तुलसी मां का पूजन करने से घर में सुख समृद्धि होती है इसकी पूजा करने से पापों से से मुक्ति मिलती है इसलिए तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के जिला कार्यालय मंत्री में नरेंद्र भिंडे  ने कहा कि हमारे सनातन धर्म की संस्कृति मां तुलसी का पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि मिलती है आध्यात्मिक, मानसिक रूप से शांति मिलती है तुलसी पूजन दिवस पर हर घर मां तुलसी की पूजा होती है। इस अवसर पर चांदपुर हनुमान मंदिर पुजारी दिनेश भिंडे ,विधायक प्रतिनिधि हिंदू युवा जनजाति संगठन जिला अध्यक्ष रोशन पचाया,  चांदपुर मंडल अध्यक्ष हरीश भिंडे , जिला कार्यालय मंत्री नरेंद्र भिडे , मंडल उपाध्यक्ष सरदार डूडवे, पंकज पचाया ,सुनील पचाया, महेश भिंडे, विक्रम चौहान, अल्पेश वारिया, हर्ष राठौर, नमन राठौर, जग्गू डोडवे , इनकेस भिंडे , ननाबू पचाया, दीपक वरिया, समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.