पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिन मनाया गया

0

खरडू बड़ी।  रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की सीनियर बालक छात्रावास परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के दिग्गज नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वा जन्मदिन मनाया गया। अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर अतिथियों ने अटल जी जन्म जयंती पर बच्चों को अटल जी की जीवन गाथा बताई और किस तरह उन्होंने देश के लिए अपना जीवन व्यापन किया इसके बारे में बताया गया और कहा गया कि अटल जी ने नदी से नदी जोड़ो की योजना चालू की थी जो कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नर्मदा योजना इस योजना का पालन कर रहे है।

गांव गांव में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत योजना सबसे पहले अटल जी ने चालू की थी जिसको आज नरेंद्र मोदी जी पूर्ण कर रहे है। ऐसे कई जनकल्याणकारी योजन है जो आज माननीय नरेंद्र मोदी जी चला रहे है ।अटल जी के जन्म जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंग मसानिया, नवनिर्वाचित पारा मंडल प्रतिनिधि कापसिंग भूरिया, मानसिंग डामोर, मुन्ना बारिया, श्यामलाल पंचाल,अर्पित भूरिया दिनेश पारगी, दिनेश भूरिया, सुनील भूरिया ,विजेंद्र डामोर,कालूसिंग डामोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों को अलग अलग तरीके से अटल जी के बारे में जानकारी दी और बच्चों को कहाँ की अपने माता पिता हमको स्कूल भेजते ताकि तुम पढ़ लिखकर अच्छी नोकरी लगे इसलिए तुम अच्छे से पढ़े लिखे ताकि अपनी स्कूल के साथ गांव और प्रदेश का नाम रोशन करे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पारगी ने किया और कार्यक्रम का आभार सुनील भूरिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.