मोटरसाइकिल चालक ने राह चल रहे ग्रामीण को मारी टक्कर, मौत

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

कालीदेवी से 3 किलोमीटर दूर ग्राम भावरपीपलिया में मोटरसाइकिल चालक ने राह चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारी जिससे राह चल रहे व्यक्ति की हुई मौत । जानकारियानुसार मोटरसाइकिल चालक राजगढ़ की ओर से तेज गति से आ रहा था ग्राम भवारपीपलीया में वन के आस पास मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक MP 11 ZE 5217 ने एक राह चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी ।  बाईक चालक धार जिले के तिरला गांव का बताया जा रहा है । जिस गांव में एक्सीडेंट हुआ मृतक भी उसी गांव का निवासी है जिसका नाम मडिया पाल उम्र करीब 45 वर्ष है । फिलहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की जांच जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.