आलीराजपुर। रविवार फूलमाल के नजदीकी ग्राम कुंडवाट में सामाजिक जनजागरण के तहत मिशन D3 नियंत्रण यानी समाज बढ़ते दहेज भांजना,दारू और DJ. पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को नियंत्रण करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन ग्राम पटेल सरपंच और जिम्मेदार जागरूक युवाओं बुजुर्गो द्वारा ग्राम पटेल कुंडवाट शमशेर पटेल जी के घर बैठक का आयोजन कर समाज में बढ़ते खर्चा कर्जा पर विचार मंथन कर इसे नियंत्रित करने हेतु सख्त निर्णय सर्वसहमति से लिए जिसमे –
