जयस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा

0

झाबुआ डेस्क। सोमवार को झाबुआ में जयस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुनील डावर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है। जयस ने मांग रखी कि शाह देश की 145 करोड़ जनता से माफी मांगे और  संवैधानिक पद से स्तीफा दें।

ज्ञापन में कहा गृह मंत्री के बयान से पूरे भारत देश की करोड़ों जनता की भावना आहत हुई है। जल्द ही माफी मांगे नहीं मानी तो देश की जनता रोड पर उतरने वाली है। इसके अलावा झाबुआ जिले में 9 अगस्त  विश्व आदिवासी दिवस को छुट्टी घोषित करवाने  को लेकर भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय  जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, विनय भाबर,झाबुआ ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय भूरिया, कल्याणपुरा अध्यक्ष मुकेश गुड़िया,राज डामोर, ओम प्रकाश मेडा,ललित सिंगार, दीपसिंह वसुनिया, दिनेश भाबर, अमरसिंह भाबर,भारत अखाड़िया,राकेश भाबर, वीरसिंह भाबर,विजय देवदा, मुकेश बारिया, मेहुल सिंघाड़,परेश परमार,रणजीत डामोर,सुनील, अमरसिंह मेणा,महेश गणावा, ओर अन्य साथी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.