उपस्वास्थ्य केंद्र में टीबी के मरीजों के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया

0

शिवा रावत, उमराली

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित TB मुक्त भारत अभियान के तहत आज उमराली सेक्टर के उपस्वास्थ्य केंद्र डाबड़ी एवं रॉक्सला में टीबी के मरीजों के परीक्षण हेतु  स्वास्थ्य परीक्षण (निःक्षय ) शिविर आयोजित किया गया l जिसमें  करीब 80 से अधिक लोगों का एक्स रे किया गया एवं जांच हेतु इस्पुटम सैंपल कलेक्शन कर लेब भेजा गया है l परीक्षण स्थल पर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर की स्वास्थ्य परीक्षण (निः क्षय) टीम उपस्थित रही l

CHO उप स्वास्थ्य केंद्र डाबड़ी निशा चौहान ने बताया आज जिला चिकित्सालय अलीराजपुर की टीबी परीक्षण टीम उपस्वास्थ्य केंद्र डाबड़ी एवं ग्राम रॉक्सला  में टीबी  मरीजों के परीक्षण हेतु उपस्थित रही एवं गांव के लोगों का एक्स रे किया गया एवं इस्पुटम सैंपल जांच हेतु लेब प्रेषित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.