पतंग विक्रेताओं की दुकान पर चलाया चैकिंग अभियान, चाइना डोर बेचते मिले तो होगी कानूनी कार्रवाई

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

आगामी दिनों मे पतंगों का त्यौहार मकर संक्रांति मनाया जाएगा। इसके चलते पतंग अभी से उड़ाई जा रही है। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी बाजार में चायना डोर के विक्रय पर प्रतिबंध है। पुलिस भी पतंग विक्रेताओं के पास पहुंचकर चेकिंग कर रहे हैं कि कहीं चायना डोर तो नहीं बिक रही। इसके अलावा इस डोर दुष्परिणामों आम जनता को बता रहे हैं। जागरूकता को लेकर रविवार को पिटोल चौकी प्रभारी अशोक कुमार बघेल ने अपने स्टाफ के साथ पिटोल नगर में पतंग बेचने वाले व्यापारियों के यहां जाकर चाइना डोर की दुकानों के अंदर जाकर चेकिंग की और पतंग बेचने वाले व्यापारियों को  सख्त हिदायत दी की अगर चाइना डोर बेचते हुए पाए गए तो कानूनी  कार्रवाई की जाएगी। चाइना डोर द्वारा पैदल चलते रहा गिरो ओर मोटरसाइकिल वाहन चालकों को भी गले के साथ  शरीर के अंगों भारी नुकसान होता है। पतंग का  त्यौहार 14 जनवरी तक यह चेकिंग अभियान चलता रहेगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.