बिना संकेतक के बनाया गया स्पीड ब्रेकर बना एक्सीडेंट का कारण

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अभी अभी ग्राम कालीदेवी मैं नेशनल हाईवे पर बना स्पीड ब्रेकर एक्सीडेंट का मुख्य कारण बना । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुजरात की ओर से इंदौर की ओर एक ट्रक क्रमांक GJ 23 AT 8326 जा रहा था जिसने स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी के ब्रेक लगाए जिससे पीछे चल रहे आईसर वाहन क्रमांक MP 04 GA 2487 ट्रक मैं जा घुसा गनीमत रही कि समय रहते आयशर वाहन का चालक गाड़ी से कूद गया वरना बड़ा हादसा होने की संभावना थी ।

आयशर वाहन चालक को पैर में मामूली चोट आई है । आए दिन इसी स्पीडब्रेकर पर एक्सीडेंट होते रहते है कुछ दिन पहले भी इसी स्पीड ब्रेकर के कारण एक ट्रक ने 3 मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी । उससे पहले भी इसी स्पीडब्रेकर की वजह से एक ट्रक चालक संतुलन बिगड़ने की वजह से हॉस्पिटल की दीवार में जा घुसा था जिसके कारण 4 लोगो को मौत हो गई थी । झाबुआ – लाईव ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी बावजूद इसके ना तो पुलिस प्रशासन , ना ही यहां के जनप्रतिनिधि और ना ही हाईवे बनाने वाली कंपनी N.H.A.I वाले इस और किसी भी प्रकार का ध्यान दे रहे है । गांव के बीचों – बीच से नेशनल हाईवे गुजरने के बाद भी यहां दोनो ओर स्पीडब्रेकर पर किसी भी तरह का कोई संकेतक लगा हुआ नही है । विधायक एवम कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया खुद इसी क्षेत्र से विधायक होने के बाद भी हाईवे पर ना संकेतक है और इतने बड़े बड़े गद्दे हो जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.