कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर निरस्त करने को लेकर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर । विगत दिनों पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर हुई एफआईआर दर्ज निरस्त करने की माँग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी के नाम ज्ञापन सबंधित अधिकारी डीएसपी सतीश त्रिवेदी को सोपा । इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुवे कहा की पुलिस द्बारा कार्यकर्ताओ पर एफआईआर निरस्त नहीं की तो आगामी दिनों मे जिलेभर मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

विरोध करना हमारा संवेधानिक अधिकार 

इसके पूर्व कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ता सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च ओर नारेबाजी करते हुवे एसपी कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने “बाबा साहब के सम्मान मे कांग्रेस मैदान मे, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बाबा साहब अमर रहे” के गगनभेदी नारे लगाए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा की विरोध दर्ज कराने का अधिकार लोकतंत्र मे सबको है, यह हमारा संवेधानिक अधिकार है, देश के ग्रहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी कर अपमान किया है, जिसके विरोध मे कांग्रेस पार्टी ने देशभर मे प्रदर्शन कर रही है, हमने भी शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरिके से विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया था । पुलिस प्रशासन ने भाजपा के दबाव मे आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर प्रकरण दर्ज किया है । उन्होंने कहा की यह नगर के इतिहास मे पहला मामला है, जिसमे प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसकी हम घोर निंदा करते है ओर माँग करते है की इसको तत्काल निरस्त किया जाए । युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ओर युवा नेता सोनू वर्मा ने कहा की केंद्रीय ग्रहमंत्री श्री शाह ने बाबा साहब का अपमान नहीं, बल्कि देश के आदिवासी, दलित ओर पिछडो वर्गो का अपमान किया है, देश का यह वर्ग उनको कभी माफ नहीं करेगा, हम बाबा साहब के सम्मान के लिए किसी भी कार्यवाही से डरने वाले नहीं, हमारी लड़ाई ओर संघर्ष जारी रहेंगी । इस दौरान थाना प्रभारी सोनू सिलोटे सहित पुलिस दल भी मौजूद था। 

खंडवा-बडौदा मार्ग पर वाहनों का समय निर्धारित एवं बेरीकेट्स लगाए जाए 

इस दोरान कांग्रेसी नेताओं ने खंडवा-बडौदा मार्ग पर वाहनों का समय निर्धारित ओर बेरीकेट्स लगाए जाने को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही की माँग की । सोपे गए ज्ञापन मे उन्होंने बताया की अलीराजपुर शहर में बड़े-बडे ट्राले, वाहन तेज गती से चलते हुए आए दिन घटनाओ को अंजाम दे रहे है, जिससे आमजनो को सड़क पर चलना दुर्लभ हो गया है, खंडवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग पर विगत दिनों कई दर्दनाक हादसे दुर्घटना हो चुकी है, कई लोग मौत के मुँह मे चले गए है, इसी तरह दाहोद रोड पर साई मंदिर के आसपास ज्यादा ट्रेफिक रहता है, इस मार्ग पर अस्पताल, कालेज, कलेक्टर कार्यालय आदि होने से लोगो मे आवागमन के लिए दबाव बना रहता है । अतः आपसे अनुरोध है कि इनका समय निर्धारित किया जाकर बेरिकेट्स लगाये जाए, जिससे आगामी दुर्घटना पर अंकुश लग सके। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, मदन डावर, कैलाश चौहान, सुरेश सारडा, सरपंच अंगरसिंह चौहान, धनसिंह चौहान, मेहताब, सुरबान, गिलदार, जगदीश सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.