प्रशासनिक जांच के दौरान धोलीखाली में मृतक व्यक्ति के संबल कार्ड मामले में पाई गई सत्यता…!! 

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

”झाबुआ लाइव” द्वारा पेटलावद जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धोलीखाली में संबल योजना में हुई बड़ी गड़बड़ी का पर्दाफाश किया था। जिसमे हमने बताया था कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एक मृतक व्यक्ति को संबल योजना में जोड़कर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है ओर आर्थिक सहायता राशि हड़पने को लेकर योजना बनाई थी। 

पूरे मामले का हमारे द्वारा बड़ा खुलासा किया गया, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आज शुक्रवार को ग्राम धोलीखाली में पहुंचकर पंचनामा बनाया…इस दोरान एडीईओ, बीपीओ ने सरपंच-सचिव व ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरे मामले की जांच की। जांच के दौरान फर्जी तरीके से संबल योजना में पंजीयन और कार्ड बनाए जाने को लेकर सत्यता पाई गई। झाबुआ लाइव द्वारा प्रकाशित की गई खबर पर मुहर लगी है।  मामले जनपद पंचायत सीईओ के अनुसार जांच दल के पंचनामे के आधार पर कार्रवाई हेतु जिले में प्रतिवेदन भेजा है, जल्द ही पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.