झाबुआ डेस्क। झाबुआ के दो युवाओं ने तमिलनाडू के वेलाकंनी तक पैदल यात्रा पूरी की। वे करीब 1800 किमी पैदल चलकर वेलांकनी चर्च पहुंचे और वहां दर्शन किए। युवक विनेश कामलिया और अंकित भाबोर निवासी दिलीप गेट यात्रा पूरी कर गुरुवार को झाबुआ लौटे तो दोनों का समाजजनों व समाजसेवियों ने दिलीप गेट पर स्वागत किया। इसके बाद दोनों युवा कैथोलिक चर्च पहुंचे और प्रार्थना की। विनेश ने बताया उन्होंने 3 नवंबर को यात्रा शुरू की थी। 40 दिन में उनकी यात्रा पूरी हुई। युवकों ने बताया रास्ते में आने वाली सभी स्टेट में लोगों का सपोर्ट मिला। वहां के कल्चर को भी देखा। यात्रा का उद़्देश्य पैदल जाकर दर्शन करना था।
देखिए वीडियो…
Video Player
00:00
00:00