पत्रकार संतोष चौहान के हमलावरों को गिरफ्तार की मांग, प्रेस क्लब मनावर और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने पुलिस महा निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा

0

विगत दिवस इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार संतोष चौहान के साथ मारपीट करने वाले ग्राम कलाल्दा के सरपंच राधेश्याम पटेल एवं सचिव मुन्नालाल के दस साथियों सहित गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेस क्लब मनावर के पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के साथियों ने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनु बेनीवाल ips को सौंपा।
ज्ञापन का वाचन प्रेसक्लब मनावर के संरक्षक श्री जय प्रकाश सेन ने किया। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि संतोष गंभीर हालत में धार में भरती है। आए दिन मीडिया साथियों पर माफियाओं द्वारा हमला कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है हम सब मीडिया साथी आपसे अनुरोध करते हैं कि धार जिले के मनावर तहसील क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर संज्ञान लेकर घटना करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। कुछ मामलों में अवैध रेत मुरर्म माफिया पत्रकार साथी पर हमला कर जानसे मारने की धमकी देते है और झुटी रिपोर्ट आदिवासी हरिजन एक्ट में फसाने की धमकी देकर समझौते करते है। उन माफिया ओ के खिलाफ भी करवाही हो।
एस डीओपी महोदया ने कार्यवाही का भरोसा दिया तथा कहा कि मैं स्वयं जाकर तफ्तीश करूंगी
ज्ञापन के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली,संरक्षक जयप्रकाश सेन, ,शकील खान , फारुक नसिरखान अशोक जैन चेतन जिराती, नितिन मंडवाल,मोहम्मद अयाज खान, इकबाल मंसूरी, सन्नी रिन,फिरोज आरके ,आकाश पांडे, अश्विन शर्मा दलीप तंवर प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्य और राष्ट्रीय पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.