छकतला। ग्राम मुंडला में जिला स्तरीय 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमे कार्यक्रम के मुख्य यजमान देवेन्द्र सिंह भयडीया ने सपत्नी भूमि पूजन किया । भुरसिंह भिंडे के द्वारा वैदिक मंत्रों से यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया।
उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जिला स्तरिय कार्यकर्ता गोष्ठी प्रारंभ की गई जिसमे मुख्य अतिथि गायत्री शक्ति पीठ जोबट भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक शिवराम वर्मा, विषेश अतिथि राम लाल तोमर ( बाबा), तहसील समन्वयक सोंडवा,ओर अध्यक्षता संतोष वर्मा जिला समन्वयक गायत्री परिवार जिला अलीराजपुर की उपस्थिति ने सम्पन्न हुई। जिसमे देव पूजन के पश्चात प्रज्ञा गीत जी .एल. भाटिया के द्वारा गाया गया, तथा परम पूज्य गुरुदेव के अपने अंग अवयव फोल्डर का वाचन इंग्लेश तोमर तहसील सह समन्वयक ने किया।
