नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के स्टॉल का शुभारंभ हुआ

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुक्रम में राविसेप्रा जबलपुर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 14 दिसंबर 2024 को आयोजित वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में न्यायालय परिसर झाबुआ में जनसामान्य को जागरूक करने हेतु जिविसेप्रा झाबुआ की स्टॉल लगाई गई है। जिविसेप्रा की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा उक्त स्टॉल का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। 

      जिविसेप्रा की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश विधि सक्सेना की प्रेरणा पर लोक अदालत में न्यायालय परिसर झाबुआ में लगाई गई स्टॉल में जनसामान्य को जागरूक करने हेतु लोक कल्याणकारी योजनाओं के बैनर लगाये गये है। विधिक सेवा योजनाओं के पेम्पलेट निःशुल्क वितरण हेतु रखे गये है, साथ ही लोगो को जागरूक करने हेतु स्थानीय भीली भाषा में रिकार्ड किये गये गीतो का प्रसारण भी किया जा रहा है।

जनसामान्य तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जिविसेप्रा झाबुआ के स्टॉल के शुभारंभ पर लोक नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी गई। जिविसेप्रा झाबुआ के स्टॉल शुभारंभ कार्यक्रम में झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ लोक अदालत के नोडल अधिकारी विवेक सिंह रघुवंशी , विशेष न्यायाधीश व न्यायाधीश आर.के. शर्मा, सुभाष सुनहरे, हेमन्त सिंह, गौतम सिंह मरकाम, वी.पी.एस. चौहान, साक्षी मसीह, बलराम मीणा के साथ-साथ अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री दीपक भण्डारी, अन्य अभिभाषकगण, एलएडीसीएस अधिवक्ता रूपेश शर्मा, शिवम वर्मा व विश्वास शाह, बैंको के अधिकारीगण, बीमा कंपनी के अधिकारीगण, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण के अधिकारीगण, नगर पालिका, बी.एस.एन.एल. के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

जिविसेप्रा की ओर सागर अग्रवाल डीएलओ, गिलदारसिंह, दिनेश हिहोर, प्रतापसिंह डामोर, मोहनसिंह कटारा, संजय बसौड़ व उमेश खपेड़ द्वारा स्टॉल स्थापित करने में सहयोग किया गया। स्टॉल के शुभारंभ पर समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण व ऑफिस स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.