श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ

0

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ

कस्बे में स्थित अतिप्राचीन श्रीराम मंदिर जो कि अनेक स्थानों से जीर्ण शीर्ण हालत में हो चुका है का जीर्णोद्धार किया जाने हेतु शुभ मुहूर्त में आज 13 दिसंबर को नगरवासियों तथा भूतपूर्व कृषि मंडी जोबट अध्यक्ष श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव के कर कमलों से भूमि पूजन किया गया।

            हमारे संवाददाता को श्री राम मंदिर पुजारी श्री शंकरलाल पारिख ने बताया कि यह श्री राम मंदिर सैकड़ों साल पुराना है तथा अब यह जीर्णशीर्ण हालत में हो रहा है, तथा समय के साथ भक्तों की संख्या के अनुपात में छोटा भी पड़ने लगा है,इस लिए इसके जीर्णोद्धार की जरूरत लंबे समय से मेहसूस की जा रही थी,तब यह निर्णय लिया गया कि श्री राम मंदिर का कायाकल्प किया जाए, जिसके लिए आज 13 दिसंबर को शुभ मुहूर्त में पंडित श्री रामचन्द्र उपाध्याय द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कस्बा आम्बुआ एवं बोरझाड के सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों महिला एवं पुरुषों की उपस्थिति में नगर वासियों तथा कृषि उपज मंडी जोबट के पूर्व अध्यक्ष तथा समाज सेवी श्री देवेन्द्र श्री वास्तव पुजारी श्री शंकरलाल पारिख द्वारा कुदाली चला कर कार्य का श्री गणेश किया गया, उपरांत भगवान श्री राम जी की महाआरती की गई,। आगामी दिनों में जीर्णोद्धार के बाद यहां भव्य श्रीराम मंदिर के दर्शन भक्तों को मिलने लगें गे, पुजारी श्री शंकरलाल पारिख तथा जीर्णोद्धार समिति ने अपील की है कि कार्य में तन मन और धन से सभी सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी सहयोग करने का कष्ट करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.