मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ में स्थित अतिप्राचीन भगवान श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार शुभारंभ पूर्व श्री राम मंदिर समिति द्वारा आज 12 दिसंबर को विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री राम दास भक्त मंडल द्वारा कर्ण प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस
श्रीराम मंदिर पुजारी श्री शंकरलाल पारिख ने बताया कि हमारे पूर्वजों के समय से यह अतिप्राचीन मंदिर है जो कि समय के साथ जीर्ण होता जा रहा है तथा श्रृद्धालुओं हेतु स्थान भी छोटा पड़ने लगा है इस कारण इसका जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है,जिसके भूमि पूजन पूर्व भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है, भजन सुनने हेतु आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड से श्रोताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, है।