झाबुआ Live डेस्क के लिऐ मेघनगर से ” भूपेंद्र बरमंडलिया” की रिपोर्ट ।
हादसे का शिकार श्रमिक
झाबुआ जिले के ” मेघनगर ” मे रंभापुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री पशुपतिं ऑर्गेनिक्स लिमिटेड मे कथित रुप से एक हादसा हो गया जिसमे 29 साल के श्रमिक मनीला कटारा पिता सेवला कटारा निवासी सजेलीदमन की मौत हो गयी है परिजनों के अनुसार मृतक रात 9 बजे काम पर इस फैक्ट्री मे गया ओर आज सुबह 9 बजे उसकी मौत की खबर आ गयी । फैक्टरी संचालकों के अनुसार क्रेन हादसे मे मजदूर की मोत हुई है जबकि उसके परिजन इसे हत्या बता रहे है ओर इस समय भी फैक्ट्री के आसपास मौजूद है मौके पर पुलिस भी मौजूद है थाना प्रभारी भाबर के अनुसार मग॔ कायम किया गया है मामले की जांच की जायेगी ।