पीएमश्री विद्यालय में कक्षा 6ठी और 9वीं के विद्यार्थियों को साइकित वितरित की

0

छकतला। पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कशोर शाह, विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान, भाजपा महामंत्री नरिंग मोरी जनपद अध्यक्षा रेवली गरासिया, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया मण्डल अध्यक्ष गोविंद आवासीया, रामाभाई, आमीर मंसुरी एवं रुमालिया भाई  साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मूर्ति बीआरसी चौहान जनशिक्षक तोमर की उपस्थिति में कक्षा छठी एवं 9 वीं छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवं शिक्षकों भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया । जनप्रतिनिधियों ने सभी छात्राओं को बेहतर पढाई कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.