हम होंगे कामयाब अभियान के तहत महिला सुरक्षा और सम्मान करने का आह्वान किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा  बीएल अटोदे, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनोरमा सिसोदिया, उपनिरी मुकेश कनासिया थाना प्रभारी नानपुर द्वारा “हम होंगे कामयाब अभियान” एवं “सृजन” अभियान चलया गया। इसके तहत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजंदा में बालक बालिकाओं को महिला व लड़कियों की सुरक्षा एवं सम्मान करने, लिंग आधारित होने वाली हिंसा उनसे बचाव,बाल विवाह नही करने बाल विवाह से होने वाले नुकसान, पाक्सो संबंधित अपराध तथा सोशल मीडिया पर इंटरनेट के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जागरुक किया तथा आपातकालीन सेवा 100 डायल चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, फायर ब्रिगेड 101, मेडिकल हेल्प एम्बुलेंस 108, सायबर हेल्प लाइन 1930 की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आरक्षक वीरेंद्र , सैनिक अनिल तथा स्कूल के शिक्षकगण  उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.