आलीराजपुर। जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके दो दिवसीय दौरे पर आलीराजपुर आ चुकी है। उनकी अगवानी पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की। सुबह जोबट कॉलेज चौराहा पर टंट्या मामा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। सबसे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रभारी उईके ने अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, जन प्रतिनिधि मकू परवाल, पूर्व विधयक माधो सिंह डावर उपस्थित रहे। इसके अलावा वेयर हाउस का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उईके ने कहा कि इस वेयर हाउस के निर्माण से किसानों को आवागमन में सुविधा होगी, खाद एवं बीज सही समय पर मिल पाएगा। इस वेयर हाउस की क्षमता 500 मेट्रिक टन है।

