दीपक जैन, कल्याणपुरा
पुलिस नाम सुनते ही हर कोई सहम सा जाता है लेकिन कल्याणपुरा पुलिस थाने से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो ये बताती हैं कि अब पुलिस की छवि बदल रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही है। दरअसल कल्याणपुरा थाने में पदस्थ महिला आरक्षक सुशीला सोलंकी गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पिता का फर्ज टी आई निर्भयसिंह भूरिया ने ओर माँ का फर्ज टीआई की पत्नी ने निभाया। साथ ही पूरे स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए मातृत्व अवकाश पर रवाना कर विदाई दी।
